[ad_1]

मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
माफिया अतीक अहमद के खात्मे के बाद अब मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ना सिर्फ मुख्तार अंसारी बल्कि उसके परिवार के लोगों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी पर घोषित इनाम को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक की ओर से बीते पांच मार्च को आफ्शा अंसारी पर 25 हजार पुरस्कार की घोषणा की गई थी। 13 अप्रैल को वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। गाजीपुर में आफ्शा के अलावा कई और बदमाशों पर घोषित इनाम को बढ़ाया गया है। कुख्यात और शातिर बदमाशों पर 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक इनाम घोषित किया गया है।
इन बदमाशों पर घोषित हुआ इनाम
गहमर कोतवाली के मनिया गांव निवासी सोनू मुसहर पर 25 हजार, बहरियाबाद थाना के चकफरीद निवासी सद्दाम हुसैन पर 25 हजार इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है। नंदगंज थाना के अलीपुर बनगावां निवासी वीरेंद्र दुबे उर्फ भुट्टन पर 25 हजार, नंदगंज थाना के इमलिया गांव निवासी अंकित राय उर्फ प्रदीप पर 25 हजार, बिरनो थाना के नसरतपुर निवासी अंकुर यादव पर 25 हजार, आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना के त्योखर निवासी अशोक यादव उर्फ छोटू पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें: मेरे साथ कुछ भी हुआ तो समर सिंह जिम्मेदार, आकांक्षा दुबे का रोते-बिलखते वीडियो आया सामने
[ad_2]
Source link