UP News: आपकी कलाई पर बंधी घड़ी नकली तो नहीं, यहां ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था डुप्लीकेट माल

[ad_1]

FIR lodged against shopkeeper for selling duplicate watches in Bareilly

दुकान से बरामद हुई नकली घड़ियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के बड़ा बाजार स्थित अदीबा वॉच हाउस में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली घड़ियों की बिक्री की जा रही थी। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा तो दुकानदार फरार हो गया। दुकान से काफी संख्या में नकली माल पकड़ा गया है।

नई दिल्ली के द्वारका से आए टाइटन कंपनी के प्रतिनिधि गौरव तिवारी एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मिले। उन्हें बताया कि काफी समय से उनको अपने ब्रांड के नाम से नकली घड़ियों की बिक्री की जानकारी मिल रही थी। इसी का पता लगाने वह बरेली आए हैं। 

दुकान मालिक हुआ फरार 

उन्होंने दुकान का पता बताया तो एसएसपी ने कोतवाल डीके शर्मा को कार्रवाई का निर्देश दिया। अदीबा वॉच हाउस पर पुलिस ने छापा मारा तो प्रतिष्ठान का मालिक नोमान शमसी फरार हो गया। पुलिस ने उसकी दुकान से सैकड़ों नकली घड़ियां बरामद कीं। इनमें 442 फास्ट ट्रैक, 128 सोनाटा और 44 टाइटन मार्का घड़ियां शामिल हैं। 

गौरव तिवारी की ओर से नोमान शमसी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। दुकान से पकड़े गए दो नौकरों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *