UP News: उप मुख्यमंत्री बोले- यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार, सहयोग दें अधिकारी व कर्मचारी

[ad_1]

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। मेडिकल सुविधाओं के क्षेत्र में यूपी को देश में नंबर वन बनाना है। इसके लिए कई नए इनोवेशन किए जा रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी इस क्षेत्र में भी अपना योगदान दें। वह एनेक्सी में विभागीय अधिकारियों के साथ तकनीकी पहलुओं की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के सहयोग से उपकरणों के रखरखाव के लिए क्रिटिकल एसेसमेंट एंड रिव्यू ऑफ इक्युपमेंट (केयर) एप विकसित किया गया है। उन्होंने एप की निगरानी के लिए स्टॉफ तैनात करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि हर सोमवार को इस एप लॉग इन करके नोडल अधिकारी महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की जानकारी अपलोड करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा मासिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद महानिदेशालय स्तर से ही संशोधन किया जा सकेगा। 

ये भी पढ़ें – सीएम योगी ने सांसद-विधायकों से किया संवाद, बोले- जिसे पार्टी ने टिकट दिया वही आपका प्रत्याशी

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश को मथेंगे मोदी, योगी, शाह और नड्डा, सीएम ने खोला खजाना

निजी निवेश को लेकर हुई चर्चा

समीक्षा के दौरान अस्पतालों के विकास में निजी निवेश के लिए सरकार के सहयोग की नीति विषय को लेकर चर्चा हुई। पुरानी पीपीपी मॉडल नीति और नई परिभाषित नीति पर चर्चा हुई। भारत सरकार द्वारा वाएबिलिटी गैप (वीजीएफ) एवं राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन संबंधी मॉडलों पर चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आने वाली कॉरपोरेट घरानों को बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए। ताकि वे ज्यादा से ज्यादा निवेश करें। इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा।

वीएचएनडी का मिल रहा लाभ

ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) को लेकर जानकारी दी गई कि साल 2015 से पहले सिर्फ नियमित टीकाकरण तक सीमित था, लेकिन अब टीकाकरण के साथ परिवार नियोजन और बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जा रही हैं। प्रसव पूर्व जांच एवं नियमित टीकाकरण सेवाएं चल रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने वीएचएनडी कार्यक्रम को गति देने के निर्देश दिए हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *