UP News: ओमप्रकाश राजभर बोले, अकेले लड़ रहे अति पिछड़े समाज की लड़ाई, अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे

[ad_1]

कार्यक्रम में पहुंचे ओम प्रकाश राजभर।

कार्यक्रम में पहुंचे ओम प्रकाश राजभर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि विपक्ष के नेता अति पिछड़ा समाज को आगे बढ़ते नहीं देख सकता है। विपक्ष के किसी भी नेता ने आज तक सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने की बात नहीं की। यह लड़ाई अकेले वह लड़ रहे हैं। इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे। 

वह शनिवार को करनैलगंज के गौरा सिंहनापुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते थे। उनके निशाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहे। कहा कि विपक्ष के बड़े नेता अति पिछड़े, अति दलित ,अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने के कारण ही उनके विरोधी बने हुए हैं। जबसे वह राजभर समाज की समस्याओं पर चर्चा करने लगे है, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की लड़ाई लड़ रहे हैं तब से तमाम नेता उन्हें पीछे खींचने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – सीएम योगी बोले, उत्तर प्रदेश में निवेश का मतलब भारत की अर्थव्यवस्था को तेज करना

ये भी पढ़ें – यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के जुड़ने से यूपी की निवेश यात्रा को मिलेगी और गति

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जारी रहेगी। कितनी भी कोशिश हो वह इन मुद्दों पर पीछे हटने वाले नहीं हैं। किसी भी नेता की हिम्मत नहीं है कि कोई सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने की बात करें। इस मुद्दे को लेकर जब वह लड़ाई लड़ रहे हैं तो इससे ध्यान भटकाने के लिए अति पिछड़ों को गुमराह करने के लिए ओमप्रकाश राजभर का विरोध किया जा रहा है। विपक्ष के लोगों से सवाल किया कि जब वह सत्ता में रहते थे तो क्या अति पिछड़े, अति दलित, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समाज के लिए क्या किया। जब वह इनके हक की आवाज बुलंद कर रहे हैं। 

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल अमरमणि कश्यप, प्रदेश महासचिव राजेश सिंह, जिलाध्यक्ष पप्पू राजभर, जिलाध्यक्ष महिला चांदनी यादव, प्रदेश महासचिव तुलसी राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राजभर, सियाराम कश्यप, जगजीवन कश्यप, रामपाल राजभर मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *