UP News: कोटा में JEE की तैयारी कर रहे आजमगढ़ के छात्र ने की खुदकुशी, इस कारण से था हताश

[ad_1]

student of azamgarh committed suicide who  preparing for JEE in Kota

मनीष की खुदकुशी से मर्माहत घर पर उसके भाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के आजमगढ़ जिले के एक किशोर ने कोटा (राजस्थान) में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह जेईई की तैयारी कर रहा था। घटना से कुछ घंटे पहले ही वो अपने पिता से मिला था। स्टेशन तक छोड़ने भी आया था। ट्रेन में घटना की जानकारी मिली तो वह वापस कोटा चले गए। बताया जा रहा है कि छात्र टेस्ट में कम नंबर आने से हताश था।

आजमगढ़ के आराजीबाग मुहल्ला निवासी मनीष प्रजापति (17) पुत्र संतोष प्रजापति हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद जेईई की तैयारी के लिए कोटा राजस्थान चला गया था। डेढ़ साल से वह वहां तैयारी कर रहा था। वह जवाहर नगर पुलिस थानाक्षेत्र के महावीर नगर स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था। उसने जिले के एक विद्यालय में इंटरमीडिएट में भी प्रवेश ले रखा था।

जिस कोचिंग से वह तैयारी कर रहा था, उसके टेस्ट में नंबर कम आए थे। जानकारी होने पर पिता संतोष प्रजापति गुरुवार सुबह कोटा पहुंचे थे। इसके बाद पिता ट्रेन से घर के लिए रवाना हो गए। वह दिल्ली ही पहुंचे थे कि उनके नंबर पर बेटे की मौत की सूचना आ गई। दिल्ली में ही ट्रेन से उतर कर वह वापस कोटा रवाना हो गए। वहां से बेटे का शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए। मनीष दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई हाईस्कूल का छात्र है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *