[ad_1]

पिटबुल। (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर कैंट इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे पर पिटबुल (पालतू कुत्ते की प्रजाति) ने हमला कर दिया। बुधवार की शाम हमले से घायल बच्चे का इलाज कराने के बाद परिजनों ने केस दर्ज कराया। पड़ोसी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोप है कि केस दर्ज कराने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थानाक्षेत्र स्थित खरेला गांव के मूल निवासी रामअवतार मिश्रा ट्रांसपोर्टनगर में किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ रहते हैं। उनका आठ वर्षीय बच्चा उत्कर्ष बेतियाहाता स्थित स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। कैंट थाना पुलिस को दी गई तहरीर में रामअवतार ने लिखा है कि पड़ोस में रहने वाले गौरव यादव ने अपने घर पिटबुल डॉग रखा है।
बुधवार की शाम चार बजे मेरा बेटा उत्कर्ष दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान गौरव ने उसके ऊपर पिटबुल डॉग छोड़ दिया, जिसने बच्चे के पीठ पर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो पिटबुल ने बच्चे को छोड़ा।
पुलिस ने आरोपी गौरव के खिलाफ पालतू पशु को लेकर लापरवाही और मानव जीवन को खतरे में डालने की धाराओं में केस दर्ज किया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link