UP News: पति को आंखों के सामने जिंदा जलते देख पत्नी बेसुध, बेबश होकर देखते रहे लोग, कोई कुछ न कर सका

[ad_1]

wife became unconscious Seeing her husband burning alive people kept watching helplessly

जिंदा जला युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के गाजीपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हाईटेंशन तार बाइक सवारों पर गिरा। घटना में बाइक चला रहा बासूपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार (40) की मौत हो गई। वह बाइक से अपनी पत्नी को दवा दिलाने जा रहा था। पत्नी करंट के झटके से दूर जा गिरी और वह बच गई। हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पति जिंदा जल गया। नजारा देख पत्नी बेसुध हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद लोग बेबश नजर आए।  सैदपुर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार शनिवार दोपहर अपनी पत्नी तारा देवी को दवा दिलाने के लिए भीतरी गांव स्थित चट्टी पर नहर के किनारे से जा रहा था। मोससिनपुर गांव के पास खेत में खड़ा 11 हजार बोल्ट के हाईटेंशन विद्युत पोल अचानक से उनके ऊपर गिर गया।

इस कारण वीरेंद्र हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस दौरान तेज विद्युत झटके से वीरेंद्र की पत्नी तारा दूर जा गिरी। वहीं हाई वोल्टेज के कारण वीरेंद्र और उसकी बाइक में आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता वीरेंद्र पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। पति आग में जलता रहा और उसकी पत्नी मदद की गुहार लगाती रही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *