UP News: बस्ती-महराजगंज में गर्मी से बेहोश हुए चार विद्यार्थी, इलाज के बाद भेजा गया घर

[ad_1]

Four students fainted from heat in Basti Maharajganj

बस्ती में इलाज के बाद छात्र को घर भेज दिया गया।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


बिन बारिश के बरसात के मौसम, 35 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ता पारा और उमस ने लोगों को गर्मी से बेहाल कर दिया है। मौसम की यह बेरुखी स्कूली बच्चों पर काफी भारी पड़ रही है। बृहस्पतिवार को बस्ती और महराजगंज जिले में चार विद्यार्थी कक्षा में गर्मी की वजह से बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद तबीयत में सुधार होने पर उन्हें घर भेजवाया गया।

जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के परशुरामपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर में बृहस्पतिवार को गर्मी की वजह से कक्षा चार का छात्र सत्यम मौर्य बेहोश हो गया। तत्काल उसे सीएचसी परशुरामपुर ले जाया गया, जहां भर्ती कर चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. भाष्कर यादव ने बताया कि गर्मी के कारण छात्र बेहोश हुआ था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।

महराजगंज में शहर से सटे प्राथमिक विद्यालय गबडूआ में सुबह करीब 10 बजे चौथी की छात्रा रोजी बेहोश हो गई। प्रधानाध्यापिका राविया ने बताया कि रोजी के नजदीकी अस्पताल में इलाज के बाद घर भेजवाया गया।

इसे भी पढ़ें: बिग बाॅस फेम अर्शी खान का एलान: देवरिया जाएंगे, आग लगाएंगे…. प्यार में अभी और जलील होना है

नौतनवां क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सुकरौली में गर्मी की वजह से कक्षा छह की छात्रा रीतिका उल्टी के बाद बेहोश हो गई। सोनौली के निजी अस्पताल में इलाज के बाद छात्रा को घर भेजवाया। कंपोजिट विद्यालय अराजी जगपुर में कक्षा पांच का छात्र हरीश बेहोश हो गया। उसे भी इलाज के बाद घर भेजवाया गया।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *