[ad_1]

कार्पेट एक्सपो मार्ट भदोही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के भदोही में आगामी अक्तूबर में होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो में स्टॉलों की बुकिंग बंद हो चुकी है। बुकिंग बंद होने तक स्टॉल लगाने वाले निर्यातकों की संख्या 244 पहुंच गई है। अगर एक्सपो में विभिन्न देशों के आयातकों की संख्या की बात करें तो यह 403 पहुंच गई है। यह पिछले कुछ एक्सपो से मिलान करने पर अब तक का सबसे ज्यादा है। आयोजकों का कहना है कि अभी एक्सपो में एक महीने से अधिक समय बचा है। इसलिए आने वाले आयातकों की संख्या 500 से ऊपर पहुंच जाएगी।
आगामी सात अक्तूबर को जिले में दूसरा कार्पेट एक्स्पो होने वाला है। इसको लेकर कालीन निर्यातक संर्वधन परिषद की ओर से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कार्पेट एक्स्पो को लेकर कालीन निर्यातकों में भी उत्साह देखा जा रहा है। भदोही में जब पहली बार एक्सपो की घोषणा की गई थी तो बहुत से लोगों का कहना था कि यहां खरीदार नहीं आएगे।
पहले एक्सपो में 228 निर्यातकों ने लगाए थे स्टॉल
एक्सपो की सफलता के संशय वाले बयानों के बीच बहुत लोग वेट एंड वाच की मुद्रा में आ गए थे। नतीजा यह हुआ था कि पहले एक्सपो में कुल 228 कालीन निर्यातकों ने स्टॉल लगाए थे। आयातकों की बात करें तो 375 आयातकों ने भागीदारी की थी, लेकिन चार दिन के एक्सपो के समाप्त होते होते हर व्यक्ति की जुबां पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) की व्यवस्था सिर चढ़ कर बोलने लगी थी। तभी से यह कहा जाने लगा था कि अगला एक्सपो जब भदोही मे होगा तो स्टॉल लगाने के लिए मारामारी होगी।
ये भी पढ़ें: बनारसी ठंडई, तिरंगी बर्फी और लाल पेड़ा को मिलेगा जीआई टैग, मिलेगी दुनियाभर में पहचान
[ad_2]
Source link