UP News: मुख्यमंत्री योगी का अफसरों को निर्देश, आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराएं सभी सुविधाएं

[ad_1]

CM Yogi Adityanath instructs to provide all the facilities to anganbadi centers.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवस्थापना सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को बिजली, पेयजल, शौचालय और रसोई घर में सिंक के साथ नल से जलापूर्ति जैसी व्यवस्था करने में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाली गर्भवती महिलाओं, बच्चों समेत अन्य लाभार्थियों को कोई दिक्कत न होने पाए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों की अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर बनाने और उसे मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में विभाग ने प्रथम चरण में आठ आकांक्षात्मक जिलों में स्थित 2,349 आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन करने की कार्ययोजना तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई थी। इसके लिए धनराशि मंजूर कर दी गई है।

ये भी पढ़ें – ‘अखिलेश यादव को सारा सच पता है’: महिला पहलवानों के आरोपों के बीच बोले बृजभूषण, UP-हरियाणा के रेसलर्स पर कहा ये

ये भी पढ़ें – माननीय भी मनमानी की पा रहे सजा: यूपी में लंबी हो रही सदस्यता खोने वाले सांसदों-विधायकों की फेहरिस्त

वहीं, दूसरे चरण में 38,120 आंगनबाड़ी केंद्रों का उन्नयन करने के लिए भी कार्ययोजना केंद्र सरकार को भेजी गई है। उम्मीद है इसके लिए जल्द ही धनराशि जारी की जाएगी। इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *