UP News: मेरठ से भाजपा नेता का भतीजा सचिन गिरफ्तार, इस मामले में बरेली पुलिस ने की कार्रवाई

[ad_1]

Bareilly police arrested education mafia nephew of BJP leader from Meerut

आरोपी सचिन गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एनसीईआरटी की नकली किताब छापने के मामले में बरेली के भोजीपुरा थाने की पुलिस ने मेरठ के मोहकमपुर से भाजपा नेता संजीव गुप्ता के भतीजे सुशांत सिटी निवासी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को बरेली ले आई। कई सत्ताधारी नेताओं की ओर से सिफारिशें भी की गईं।

24 मार्च 2023 को बरेली की भोजीपुरा थाना पुलिस ने छापा मारकर एनसीईआरटी की नकली किताबें पकड़ी थीं। छापे के दौरान 16000 से अधिक किताबें मिली थीं। पुलिस ने मैनेजर रोहटा बनवारीपुर मेरठ निवासी नफीस अहमद को गिरफ्तार किया था। नफीस ने सभी माफिया के नाम बताए थे। इनमें अवनीश मित्तल, सोनू गुप्ता, पीयूष बंसल, भाजपा नेता संजीव गुप्ता के भतीजे सचिन गुप्ता और राहुल के नाम शामिल थे। नौ अप्रैल को कोर्ट से इनके गैरजमानती वारंट जारी हुए थे।

Bareilly: दो बीवियों के फेर में फंसे हिस्ट्रीशीटर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही थी तलाश

भोजीपुरा थाने के दरोगा रणवीर सिंह के नेतृत्व में टीम टीपीनगर थाने पहुंची। यहां से टीम मोहकमपुर गई और सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर थाने लाई। इसके बाद बरेली रवाना हो गई। इंस्पेक्टर संतशरण सिंह ने बताया कि बरेली टीम के साथ थाने का भी फोर्स लगाया गया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *