[ad_1]
विस्तार
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा है कि हर घर नल योजना के तहत 26 जनवरी तक प्रदेश के 75 लाख परिवारों को नल से जल उपलब्ध करा दिया जाएगा। आगामी मार्च तक एक करोड़ परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि जिन जिलों में हर घर नल योजना का काम धीमी गति से चल रहा है, वहां मिशन के रूप में तेजी से काम होना चाहिए। उन्होंने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को इसकी नियमित समीक्षा करने के लिए भी कहा।
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से संवाद कर कृषि, पशुधन, राजस्व, श्रम, नेडा, नमामि गंगे, नगर विकास विभागों के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराकर 31 मार्च तक उनका संचालन शुरू कराया जाए। गोशालाओं के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने और चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
यूपीनेडा के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट, विकास भवन व नगर निगम के दफ्तरों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगवाएं। स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे 31 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। बहराइच के डीएम ने मनरेगा में रोजगार सृजन और गाजियाबाद के सीडीओ ने पेशेंट रेफरल ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम का प्रस्तुतीकरण दिया।
[ad_2]
Source link