[ad_1]

कोच रणविजय यादव के साथ काशी की बेटियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए वाराणसी जिले की छह बेटियों का यूपी टीम में चयन हुआ है। इनमें दुर्गाकुंड के कबीर नगर की रहने वाली दो सगी बहनें काव्या और दिव्या सिंह शामिल हैं। बेटियां 20 से 23 अप्रैल तक नई दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
जिला नेटबॉल संघ के महासचिव रणविजय यादव ने बताया कि काव्या सिंह, दिव्या सिंह, अंजलि चौरसिया, शौर्या केसरी, मान्या जायसवाल और तृषा बोस का चयन यूपी टीम में किया गया है। 12 सदस्यीय टीम में बाकी दो-दो खिलाड़ी गाजियाबाद, नोएडा और आगरा की हैं। चार को आरक्षित सूची में भी रखा गया है। महिला खिलाड़ी बुधवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं।
सगी बहनें पहले भी मनवा चुकी हैं लोहा
काव्या और दिव्या पिछले वर्ष हरियाणा में आयोजित फेडरेशन कप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। सगी बहनों ने बताया कि छह साल से एक साथ यूपी टीम से खेल रही हैं। काव्या यूपी टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। एक साथ एसजीएफआई, सीबीएसई स्कूल नेशनल और चार से पांच बार ओपन नेशनल में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: मेरे साथ कुछ भी हुआ तो समर सिंह जिम्मेदार, आकांक्षा दुबे का रोते-बिलखते वीडियो आया सामने
[ad_2]
Source link