UP News: लखनऊ के सआदतगंज इलाके में रहता था संदिग्ध आतंकी रिजवान, मकान मालिक से की जा रही पूछताछ

[ad_1]

Police interrogate owner of home where Mohd Rizvan lived.

इसी मकान में रहता था आतंकी रिजवान।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वह बड़े हमले की साजिश रच रहा था। आतंकी रिजवान आठ दिन पहले लखनऊ के सआदतगंज इलाके के एक मकान में रहने आया था। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मकान जिया उल हक का है। उससे रेंट अग्रीमेंट किया गया था लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया गया। रिजवान के साथ उसकी पत्नी व तीन बच्चे भी थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रविवार रात को उठाया था। अब उसकी पत्नी व बच्चे भी मकान में मौजूद नहीं हैं।

ये भी पढ़ें – यूपी: लखनऊ सहित आसपास के जिलों में लगे एक के बाद एक कई भूकंप के झटके, लोग सहमे

ये भी पढ़ें – बिहार ने जारी किए जातिगत आंकड़े: मायावती की मांग, केंद्र व यूपी की सरकार भी कराए जातीय जनगणना

रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने आईएस के आतंकी मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *