UP News: लखनऊ में फंदे से लटकता मिला बलिया के युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

[ad_1]

Dead body of Ballia youth found hanging in Lucknow family alleges for murder

नीतीश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बलिया जिले के मलेरा ग्राम निवासी नीतीश (24) पुत्र बालचंद का शव लखनऊ के सरोजनी नगर में फांसी के फंदे से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे परिजनों ने नीतीश की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तहरीर लेने की बात कही है।

नीतीश लखनऊ में सीसीटीवी लगाने का काम करता था। वह सरोजनी नगर के गौरी बाजार में सुमित रावत के यहां किराए का कमरा लेकर रहता था। सुमित के मुताबिक गुरुवार दोपहर जब वह सफाई कर रहा था तो खिड़की से नीतीश का शव फंदे से लटकते देखा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा।

ये भी पढ़ें: कालीन नगरी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रजिस्ट्री, ट्रस्ट के नाम से लिखाई गई 20 करोड़ की जमीन

जानकारी मिलने पर लखनऊ पहुंचे नीतीश के परिजनों ने उस दौरान बने वीडियो को देख हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार किया। कहा कि पीएम  रिपोर्ट के बाद तहरीर ली जाएगी। शुक्रवार को परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर एंबुलेंस से बेल्थरारोड के लिए रवाना हो गए। नीतीश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *