[ad_1]

– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी को होगा। पहले 5 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होना था। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की संशोधित तिथियां निर्धारित की हैं जिसके अनुसार दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण अब 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – सरयू की बाढ़ में भी सुरक्षित रहेगा राम मंदिर, ये विशेषताएं सदियों तक सुरक्षित रखेंगी रामलला का घर
ये भी पढ़ें – यह भी एक तपस्या: अभी भी सौ वर्ष पुराने मकान में रह रहे, राम मंदिर बनने के बाद ही खुद के घर की रखेंगे ईंट
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में पहले दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 थी और मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी 2024 निर्धारित थी जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
[ad_2]
Source link