[ad_1]

धरने पर बैठे विंध्य कॉरीडोर के कारीगर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर परिक्रमा पथ के निर्माण कार्य में लगे राजस्थान के पत्थर कारीगर रविवार को पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर काम बंद कर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे सीओ परमानंद कुशवाहा ने कारीगरों को समझा बुझाकर फिर से काम शुरू कराया।
सुपरवाइजर रमेश चंद्र सैनी ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से 30 मई तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके बाद राजस्थान से आए 85 कारीगर लगातार कार्य कर रहे हैं। पुरानी वीआईपी से निर्माण सामग्री लाने के लिए वाहन का आवागमन होता है।
पुलिस ने जेल में डालने की धमकी दी
मंदिर तक श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके चलते निर्माण सामग्री नहीं आ पाती है। जब वाहनों के आने का विरोध करते हैं तो पुलिस जेल भेजने की धमकी देने लगती है।रविवार को निर्माण सामग्री लाते समय एक श्रद्धालु के वाहन में टक्कर लग गया, जिसके कारण पुलिस ने जेल में डालने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में सीएम योगी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी जीत का मंत्र
[ad_2]
Source link