UP News: शाहजहांपुर के रोजा में कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, बाधित हुआ रेल यातायात

[ad_1]

Goods train divided into two parts due to opening of coupling in Shahjahanpur

घटनास्थल पर खड़े रेलकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर में रोजा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रविवार सुबह मालगाड़ी को हिस्सों में बंट गई। मालगाड़ी मुरादाबाद से सुल्तानपुर जा रही थी। ट्रेन सुबह 8.10 बजे रोजा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आकर खड़ी हुई। लोको पायलट और गार्ड ट्रेन मैनेजर चेंज होने के बाद ग्रीन सिंगल होने पर लोको पायलट ने ट्रेन को जैसे ही आगे बढ़ाया कुछ दूर आगे चलकर मालगाड़ी की कपलिंग खुल गई। 

लोको पायलट और गार्ड ने स्टेशन मास्टर व पावर केबिन को सूचना दी। पावर केबिन ने कंट्रोल को सूचना। कंट्रोल के आदेश पर पीछे से आने वाली ट्रेन को आउटर और शाहजहांपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। स्टेशन मास्टर और स्टेशन अधीक्षक यातायात निरीक्षक मौके पर पहुंचे। मालगाड़ी के डिब्बों को पीछे कर बोगियों को जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। करीब 12 मिनट तक डाउन लाइन पर यातायात बाधित रहा।

रेलवे के यातायात निरीक्षक विशाल सिंह ने बताया कि मालगाड़ी आकर खड़ी हुई थी। उसके बाद रवाना हुई तो बोगी का कुंडा प्लेटफार्म में टकराने से मालगाड़ी दो भागों में विभाजित हो गई। 12 मिनट में बोगियों को दोबारा जोड़कर मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *