[ad_1]

साइकिल से सोनभद्र पहुंचे रॉबिन सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर साइकिल से भारत भ्रमण पर निकला युवक को सोनभद्र पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। अब तक 14 राज्यों में 1465 किमी यात्रा कर चुके युवक ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण की अपील की।
इटावा जिले के निवासी रॉबिन सिंह पर्यावरण जनचेतना अभियान के अंतर्गत साइकिल यात्रा पर निकले हैं। इतिहास विषय से परास्नातक रॉबिन सिंह ने राबर्ट्सगंज स्थित आरएसएस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि देश में व्याप्त पर्यावरण प्रदूषण आज मानव समाज के लिए अभिशाप बन गया है और इससे पृथ्वी के समस्त जीवधारी पीड़ित हैं।
वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, प्रकाश प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि के कारण मानव का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। आज आवश्यकता है कि हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण अधिक से अधिक करें एवं स्थानीय नदी, तालाबों को गंदगी मुक्त कर राष्ट्रीय का उन्मूलन करके पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं।
ये भी पढ़ें: राजनारायन सिंह हत्याकांड में पूर्व मंत्री अंगद यादव समेत चार को उम्र कैद, दिनदहाड़े मारी गई थी गोली
[ad_2]
Source link