UP News: सिपाही की गिरफ्तारी के बाद अफसरों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, अशरफ की बदली जा सकती है जेल

[ad_1]

बरेली जेल में बंद है अशरफ

बरेली जेल में बंद है अशरफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ की उसके गुर्गों से अवैध तरीके से मुलाकात कराने के मामले में कार्रवाई तेज होने के आसार हैं। सिपाही की गिरफ्तारी के बाद पूरा जेल प्रशासन जांच के घेरे में आ गया है। जेल अधिकारियों पर शासन स्तर से कार्रवाई हो सकती है। अशरफ की जेल बदली जा सकती है।

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की मदद करने के आरोप में मंगलवार को बरेली जेल में तैनात सिपाही शिवहरि अवस्थी और जेल में सब्जी की सप्लाई करने वाले नन्हे उर्फ दयाराम को एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। सिपाही शिवहरि, नन्हे उर्फ दयाराम समेत अशरफ के साले सद्दाम उर्फ अब्दुल समद और उसके साथी लल्ला गद्दी के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

सिपाही शिवहरि पर आरोप है कि वह बिना पर्ची के अशरफ की मुलाकात उसके गुर्गों से अलग करवाता था। उसके गुर्गों से रुपये लेकर अशरफ तक पहुंचाता था। वहीं नन्हे पर आरोप है कि वह खाने-पीने की चीजें अशरफ तक पहुंचाता था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद जेल प्रशासन की सत्यनिष्ठा पर सवाल लग गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *