UP News: सीएम योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा की, बोले- जन आकांक्षाओं के अनुरूप नए विकास कार्यों का प्रस्ताव दें

[ad_1]

गोरखपुर समाचार।

गोरखपुर समाचार।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकाय कार्यों का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं। इन प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 शनिवार को सांसदों और विधायकों के साथ विशेष बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल की विकास परियोजनाओं की प्रगति का हाल जाना। उन्होंने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर जनपदों से आए सांसदों व विधायकों से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं और समस्याओं की जानकारी ली। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि शीतलहर के बीच आम जनमानस के साथ-साथ खेती-किसानी और गोवंश आदि की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी रखें और सतत निगरानी करते रहें।

सीएम ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे जनता के बीच रहकर विकास कार्यों की चर्चा करें। विकास को लेकर उनकी और आकांक्षाओं को जानें और उसी अनुरूप प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान खरीद सुचारु रूप से चल रही है। जब तक एक भी किसान क्रय केंद्र पर आएगा, खरीद जारी रहेगी। शीतलहर के बीच क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जनप्रतिनिधि भी निरीक्षण करते रहें।

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *