UP Nikay Chnuav: ज्योतिषियों की शरण में नेताजी! कोई दूर करवा रहा कुंडली दोष तो कोई पूछ रहा नामांकन का मुहूर्त

[ad_1]

UP Nikay Chnuav 2023 Enroll after leaving Rahu Kaal, eat according to the day

सांकेतिक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला।

नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद दावेदार राजनीतिक जुगाड़ सही करने के साथ ही काशी के ज्योतिषियों का सहारा ले रहे हैं। सब शुभ मुहूर्त में नामांकन करने की तैयारी में हैं। इस सिलसिले में ज्योतिषाचार्य और पंडित से सलाह ले रहे हैं। पहले चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल तक पूरी होगी।

भृगु संहिता के विशेषज्ञ वेदमूर्ति शास्त्री ने बताया कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न होते हैं। कई दावेदारों ने शुभ मुहूर्त के लिए संपर्क किया है। सब अपने नामांकन और चुनाव प्रचार के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त निकलवा रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि नामांकन के लिए रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, स्वाति, धनिष्ठा, शतभिषा, रेवती शुभ नक्षत्र हैं। राहु काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं, इसलिए राहु काल में नामांकन या चुनाव प्रचार न शुरू करने की सलाह दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: वाराणसी में कांग्रेस ने मेयर पद पर अनिल श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया, सपा-भाजपा में चर्चा जारी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *