UP Nikay Chunav: बागियों ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, प्रदेश अध्यक्ष बोले, हर हाल में मनाकर नामांकन वापस कराएं

[ad_1]

UP BJP chief says talk to rebel and force them to take their nominations back.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की जोखिम से बचने के लिए भाजपा ने अब बागियों को मनाने पर फोकस कर दिया है। निकाय चुनाव के पहले चरण के नाम वापसी का बृहस्पतिवार को अंतिम दिन हैं। इसलिए भाजपा ने टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन करने वाले बागियों को मनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को चुनावी तैयारियों को लेकर हुई वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बागियों को हर हाल में मनाकर नामांकन वापस कराने के निर्देश दिया है।

बैठक में शामिल पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला प्रभारी व जिलाध्यक्षों व निकाय चुनाव से जुड़े पार्टी नेताओं को कहा गया है कि गया है कि बागियों को मनाने के लिए अगर किसी बड़े या प्रभावशाली नेताओं के मदद की जरूरत हो तो तत्काल प्रदेश मुख्यालय को सूचना दिया जाए। वहीं, चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क व संवाद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें – निगम चुनाव में सपा ने फोड़ा ‘बम’, सियासी हालात ने बदले समीकरण, प्राथमिकताएं और जातिगत आधार

ये भी पढ़ें –  भाजपा ने तैयार किया स्टार प्रचारकों का निकायवार पैनल, एक में चार नेताओं का नाम

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम चरण के लिए नामांकन का कार्य पूरा हो चुका है, इसलिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए गए कार्यों की चर्चा घर-घर पहुंचाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव की तरह ही पार्टी कार्यकर्ता निकाय चुनाव में भी पूरी ताकत से जुटें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा निकाय चुनाव में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी।

वहीं, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक नगर निकायों में माहौल बनाने के लिए युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन और महिला मोर्चा द्वारा महिला सम्मेलन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी प्रभावी मतदाता सम्मेलन शेष बचे हैं, उसे भी चुनाव प्रचार के दौरान ही संपन्न करा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर-घर संपर्क अभियान शुरू करें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *