UP Nikay Chunav: वाराणसी में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, राष्ट्रीय सचिव बोले- हम करेंगे फतह

[ad_1]

UP Nikay Chunav 2023 Congress prepare for civic elections in Varanasi

कांग्रेस कार्यालय में बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि वाराणसी में नगर निकाय का चुनाव कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पार्षद की सीट व महापौर की सीट पार्टी जीते। इसके लिए बूथ स्तर की तैयारी जारी है। वरिष्ठजनों का साथ युवाओं का हाथ इस चुनाव के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। यह चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, जिसे मजबूती से फतह करना हम सबका प्रथम लक्ष्य है।

वह शनिवार को मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में नगर निकाय चुनाव की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बढ़े हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ वोट देकर भाजपा को हराएगी।

सरकार को महंगाई और जनता को हो रही परेशानियों का जवाब देना होगा। कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य लोकतंत्र विरोधी भाजपा को हराना है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, प्रमोद पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी आदि मौजूद रहे। संचालन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *