[ad_1]

वाराणसी में महिला पार्षद प्रत्याशी ने किया नामांकन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नामांकन के चौथे दिन वाराणसी नगर निगम में मेयर के एक और पार्षद पद के लिए छह पर्चे दाखिल किए गए। गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ। दूसरी तरफ, शुक्रवार को मेयर पद के लिए 10 लोगों ने पर्चे खरीदे हैं। पार्षद पद के लिए 129 पर्चे खरीदे गए हैं।
इसी तरह गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक और सदस्य के लिए चार नामांकन फार्म खरीदे गए हैं। एडीएम प्रशासन कोर्ट में मेयर पद के लिए ट्रांसजेंडर शमशेर खान ने पहला नामांकन पत्र भरा है। अब तक पार्षद पद के लिए नौ नामांकन कराए जा चुके हैं।
नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से 3 बजे तक चलती रही। दशाश्वमेध, आदमपुर, वरुणापार, भेलूपुर, कोतवाली जोन में नामांकन फार्म लेने और नोड्यूज के लिए भीड़ रही। नामांकन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल है। बताया जा रहा है कि रविवार और सोमवार को नामांकन का दबाव ज्यादा रहेगा।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में मेयर की सीट पर कैसे टूटेगा भाजपा का तिलिस्म, रणनीति बनाने में जुटे सियासी दल
[ad_2]
Source link