UP Nikay Chunav: वाराणसी में BJP के अशोक, सपा के ओमप्रकाश समेत 8 उम्मीदवारों ने भरा मेयर पद का पर्चा

[ad_1]

UP Nikay Chunav 2023 bjp and samajwadi party filed nomination for mayor post in varanasi

भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए नामांकन के आखिरी दिन वाराणसी में सोमवार को कुल 8 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी व एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार को नामांकन पत्र सौंपे।

सोमवार को पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा से अशोक तिवारी, सपा से डॉ. ओमप्रकाश सिंह, बसपा से सुभाष चंद्र मांझी और आम आदमी पार्टी से शारदा टंडन समेत निर्दलीय ओमप्रकाश चौरसिया, दीपक लाल अस्थाना, वीरेंद्र कुमार गुप्ता और रामजी चौरसिया शामिल हैं।

वाराणसी में मेयर पद के लिए अब तक कुल 12 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। वहीं, आखिरी दिन होने से नगर निगम के पांचों जोनल कार्यालयों पर नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की भीड़ रही। उधर, पार्षद पद पर कई वार्डों में टिकट वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी में पार्षद टिकट वितरण के बाद सपा में हंगामा, नेताओं के बीच नोकझोंक का वीडियो वायरल

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *