[ad_1]

अखिलेश यादव के साथ डॉ. ओपी सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित वाराणसी नगर निगम के मेयर सीट पर कब्जा जमाने की रणनीति बनाने में सियासी दल जुटे हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी ने मेयर पद पर डॉ. ओपी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। वाराणसी में वर्ष 1995 से मेयर पद पर भाजपा का कब्जा बना हुआ है। इस वर्ष चुनाव के लिए भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
पार्टी के पास लंबी सूची हैं, जिनमें से किसी एक को टिकट दिए जाने की चर्चा है। जानकारों के अनुसार इस बार गैर राजनीतिक व्यक्ति को टिकट देने पर विचार चल रहा है। वहीं कांग्रेस ने अनील श्रीवास्तव पर दांव खेला है। सपा और कांग्रेस ने सवर्ण प्रत्याशी उतारकर चुनौती पेश कर दी है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि क्या सपा या कांग्रेस निकाय चुनाव में भाजपा का वर्चस्व तोड़ पाएगी।
कौन हैं डॉ. ओपी सिंह
डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बीएचयू से राजनीति की शुरुआत की। उन्होंने बीए, एमए, एलएलबी एवं पीएचडी की डिग्री बीएचयू से प्राप्त की। इसके अलावा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एमएसडब्ल्यू की भी डिग्री इनके पास है। 1995 से लेकर अब तक लगातार नगर निगम में पार्षद का चुनाव स्वयं या इनके परिवार के लोग ही जीतते चले आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ज्योतिषियों की शरण में नेताजी! नामांकन से पहले की जा रही है किस्मत के सितारों की गणना
[ad_2]
Source link