UP Nikay Chunav 2023: देवरिया में बोले सीएम योगी, SP-BSP का फेल इंजन पैदा करता था प्रदूषण, BJP करता है विकास

[ad_1]

CM Yogi visit in Deoria for up nikay chunav 2023

सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

देवरिया राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का फेल्ड इंजन प्रदूषण पैदा करता था। भ्रष्टाचार का प्रदूषण, राजनीति के अपराधीकरण का प्रदूषण, विकास की योजनाओं के बंदरबांट का प्रदूषण और डकैती का प्रदूषण। लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार में विकास घर-घर तक पहुंच रहा है। सबका समान रूप से विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वह देवरिया को फिर से चीनी का कटोरा बनाएंगे। अगर सुप्रीम कोर्ट से परमिशन मिलती है तो यहां शुगर कॉम्प्लेक्स के साथ ही वहां पर बिजली का प्लांट भी लगाएंगे। नगर निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद की 17 निकायों के पांच लाख से अधिक मतदाताओं को साध गए। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाइए, विकास के लिए पैसे की कमी हम नहीं होने देंगे।

इसे भी पढ़ें: महराजगंज में बोले सीएम योगी, SP, BSP, कांग्रेस ने युवाओं के हाथ में दिया तमंचा, भाजपा ने टैबलेट

दोपहर में 02:20 पर सीएम योगी को जीआईसी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था, लेकिन वह तय समय से 10 मिनट पहले ही जनसभा में पहुंच गए। अपने कुल 22 मिनट के भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम देवरिया की चीनी को विदेश में भी पहचान दिलाएंगे। हम यहां फाइन शुगर बनाएंगे। जितनी आवश्यकता होगी उतना हम उपयोग करेंगे, बाकी चीनी दुनिया के बाजारों में जाएगी। तब देवरिया की, यहां के किसानों की छाती गौरव से चौड़ी हो जाएगी।

अब कर्फ्यू नहीं लगता है कावड़ यात्रा चल रही हैयोगी ने कहा कि आज से छह साल पहले पर्व व त्योहारों पर डर व भय का माहौल रहता था। कर्फ्यू लगता था। लेकिन अब कर्फ्यू नहीं लगता है, कावड़ यात्रा चल रही है। अब उपद्रव नहीं होते हैं। अब उत्सव होते हैं। कहीं दीपोत्सव, कहीं देव दीपावली तो रंगोत्सव। आज किसी भी पर्व पर भय व डर का माहौल नहीं है। आज हजारों लाखों लोग एक साथ पर्व मनाते हैं। सपा-बसपा के शासन में युवाओं के हाथों में तमंचे होते थे, लेकिन हमारी सरकार उन्हें टैबलेट देकर सशक्त बना रही है।

सीएम योगी ने देवरिया के लोगों से पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप ट्रिपल इंजन की सरकार बनाते हैं तो आपके क्षेत्र के विकास के लिए जितने पैसों की जरूरत होगी, उसे हम पूरा करेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *