[ad_1]

नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी निकाय चुनाव में नामांकन के छठवें दिन दो मेयर और पार्षद पद के लिए 146 दावेदारों ने पर्चे दाखिल किए। निगम में मेयर पद के लिए नौ और 125 पार्षद पद के लिए पर्चे खरीदे गए। मेयर पद पर कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव और अपना दल कमेरावादी से हरीश मिश्रा ने पर्चा भरा।
गंगापुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ जबकि सदस्य पद पर वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर से एक नामांकन हुआ। यहां अध्यक्ष पद पर एक भी पर्चे नहीं बिके जबकि सदस्य पद पर पांच पर्चे बिके। एडीएम प्रशासन कोर्ट में मेयर पद के लिए कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव ने तीन सेट में पर्चा दाखिल किया।
करोड़पति हैं कांग्रेस उम्मीदवार
शपथ पत्र के अनुसार माधोपुर निवासी अनिल के पास स्वयं और पत्नी का मिलाकर कुल दो करोड़ 44 लाख 96 हजार 938 रुपये की चल संपत्ति है। इसी प्रकार स्वयं और पत्नी का मिलाकर 7.97 करोड़ की अचल संपत्ति है। इसके अलावा 1 करोड़ चार लाख 23 हजार 731 रुपये की देनदारी है। इसी प्रकार अपना दल कमेरावादी से हरीश मिश्रा ने पर्चा भरा है।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में अशोक तिवारी को BJP ने बनाया मेयर पद का प्रत्याशी, जानिए इनके बारे में
[ad_2]
Source link