UP Police Exam: बुंदेलखंड का खली भी देने पहुंचा पुलिस परीक्षा, कोई भी चालक नहीं था बैठाने को तैयार

[ad_1]

UP Police Exam, Khali of Bundelkhand also came to give police exam, no driver was ready to sit

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के हमीरपुर में बुंदेलखंड का खली भी पुलिस भर्ती परीक्षा में बतौर अभ्यर्थी शामिल हुआ है। अपनी कद काठी को लेकर सेंटर तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौदहा तहसील के नायकपुरवा इचौली निवासी सीरज पाल (20) पुलिस भर्ती परीक्षा का फार्म भरा था।

वह अपनी लंबाई-चौड़ाई की वजह से बुंदेलखंड के खली के रूप में पहचान बना चुका है। शनिवार की शाम को सीरज अपने गांव से कुरारा पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया था। रविवार को उसकी परीक्षा है। रात करीब नौ बजे के आसपास सीरज पाल बस स्टैंड में कुरारा जाने को वाहन की प्रतीक्षा में था।

हालांकि, कोई भी ई-रिक्शा या आपे वाला उसे बैठाने को तैयार नहीं हुआ। काफी देर तक बस स्टैंड में प्रतीक्षा के बाद एक आटो वाले ने हिम्मत करके सीरज को पीछे वाली सीट में बैठाकर कुरारा तक पहुंचाया। यहां उसने परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *