[ad_1]

– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी विधान परिषद शिक्षक खंड की दो और स्नातक खंड की तीन सीटों के चुनाव में जीत के लिए भाजपा पूरी ताकत लगाएगी। पार्टी ने कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र, कानपुर स्नातक क्षेत्र और झांसी प्रयागराज शिक्षक क्षेत्र के चुनाव से जुड़े जिलों के विधायकों, सांसदों और प्रभावशाली नेताओं की बैठक 14 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय पर बुलाई है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक को संबोधित करेंगे।
विधान परिषद की पांच में से तीन सीटों पर अभी भाजपा काबिज है, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय हैं। पार्टी ने चुनाव में सभी पांच सीटों पर कब्जा जमाने का लक्ष्य रखा है। विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी की ओर से मतदाता बनाए गए हैं। साथ ही प्रत्याशियों के स्तर से भी अलग मतदाता बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें – गाजीपुर से लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे जेपी नड्डा
ये भी पढ़ें – केसीआर के साथ जाने को तैयार अखिलेश यादव, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर असमंजस
पार्टी सभी पांच सीटों पर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने जा रही है। इसके मद्देनजर तीन क्षेत्रों के सांसद, विधायक और प्रभावशाली नेताओं की बैठक रखी गई है।
बैठक में उन्हें चुनावी रणनीति बताने के साथ एक-एक मतदाता से संपर्क कर उनका मत एवं समर्थन हासिल की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। विधान परिषद चुनाव प्रभारी एवं पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बताया कि बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link