UPI Payment: फीचर फोन से भी संभव है यूपीआई पेमेंट, ये रहा तरीका

[ad_1]

upi payment update

Feature Phone UPI Payment – यूपीआइ पेमेंट ने लोगों की आदत कुछ ऐसी बदल दी है कि अब उन्होंने पॉकेट में कैश रखना ही बंद कर दिया है. अगर आपको लगता है कि यूपीआइ पेमेंट का तरीका सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित है, तो जरा ठहरिए.

upi payment by feature phone

सरकार ने कुछ समय पहले फीचर फोन यूजर्स के लिए भी यूपीआइ पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध कराया है. फीचर फोन यूजर्स यूपीआइ 123PAY की मदद से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

UPI payment full form

यूपीआइ 123PAY एक एनपीसीआइ का इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जिसे फीचर फोन के लिए पेश किया गया है. आज के समय में फीचर फोन इन-बिल्ट यूपीआइ 123PAY फंक्शन के साथ आते हैं.

how to do upi payment ?

इस सर्विस के जरिये फीचर फोन यूजर चार तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं. इनमें आइवीआर नंबर पर कॉल करना, ऐप के जरिये, मिस्ड कॉल से पेमेंट और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट शामिल है.

UPI payment guide

सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन नंबर से लिंक करना होगा. इसके बाद अपने बैंक कार्ड डिटेल्स के जरिये यूपीआइ पिन सेट करना है. अब आइवीआर नंबर (08045163666, 08045163581, या 6366200200) पर अपने फीचर फोन से कॉल करना है.

npci upi payment

इसके बाद मेन्यू ओपन होगा, यहां दिये गये ऑप्शन में से ‘मनी ट्रांसफर’ का ऑप्शन चुनना है. अब कॉन्टेक्ट मेन्यू ओपन होगा. आपको वह नंबर चुनना है, जिसे आप यूपीआइ के जरिये पैसे भेजना चाहते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *