UPPCS: एक बार विवरण देकर बार-बार दे सकेंगे परीक्षा, सीएम योगी ने किया यूपीपीएससी के ओटीआर सिस्टम का शुभारंभ

[ad_1]

लांच की गई वेबसाइट का आवरण चित्र।

लांच की गई वेबसाइट का आवरण चित्र।
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की विभिन्न परीक्षाओं में बैठने के लिए अब अभ्यर्थियों को बार-बार पंजीकरण नहीं कराना होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में आयोग में आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) सिस्टम और आयोग की नई वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े पांच साल में हुई भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। ओटीआर से अभ्यर्थियों को बहुत सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि otr.pariksha.nic.in के माध्यम से अलग-अलग चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। आवेदक को केवल एक बार अपना विवरण, प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की जरूरत होगी। साथ ही संशोधन या अपडेट करने की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी। सरकारी नौकरी की विभिन्न अधिसूचनाओं के लिए आवेदन के दौरान ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्वत: प्रदर्शित होंगी। यह सूचनाएं जारीकर्ता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होंगी। 

सीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों को बताया जाना चाहिए कि ओटीआर किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की सूचना का संग्रह है। इसके माध्यम से आवेदक को अपना प्रोफाइल बनाए रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के संबंध में प्रतियोगी युवाओं को जागरूक किया जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें – कोहरे और गलन से यूपी में जनजीवन बेहाल: कानपुर सबसे ठंडा, मौसम विज्ञानी बोले- नए रिकॉर्ड बनाएगी ठंड

ये भी पढ़ें – प्रांतीय अध्यक्षों का कद भी तय करेगी भारत जोड़ो यात्रा, अयोध्या को संतों को भी किया गया आमंत्रित
 

नई वेबसाइट पर सभी सूचनाएं एक साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विगत साढ़े पांच वर्र्षों में राज्य सरकार ने चयन प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित की है। इस दौरान साढ़े पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लगभग एक दशक से अधिक समय के बाद आयोग ने अब अपनी नई वेबसाइट भी तैयार की है। वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित सभी सूचनाओं को शामिल करने का प्रयास किया गया है ताकि, सभी अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर आवेदन करने, परीक्षा के आयोजन, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार, चयन, कट ऑफ  मार्क्स समेत आयोग से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त हो सकें। अधियाचन, विज्ञापन, भर्ती, प्रोन्नति और अनुशासनिक प्रकरण भी इस नई वेबसाइट पर एक ही जगह उपलब्ध होंगे। इससे शासन और आयोग में बेहतर समन्वय होगा।

ई-अधियाचन से सरल होगी नियुक्ति प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से चयन आयोगों को रिक्तियों के संबंध में भेजे जाने वाले अधियाचन को ऑनलाइन सेवा से जोड़ा जाए। ई-अधियाचन से नियुक्तियों की प्रक्रिया और सरल होगी। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की विभिन्न परीक्षाओं में बैठने के लिए अब अभ्यर्थियों को बार-बार पंजीकरण नहीं कराना होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में आयोग में आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) सिस्टम और आयोग की नई वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े पांच साल में हुई भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। ओटीआर से अभ्यर्थियों को बहुत सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि otr.pariksha.nic.in के माध्यम से अलग-अलग चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। आवेदक को केवल एक बार अपना विवरण, प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की जरूरत होगी। साथ ही संशोधन या अपडेट करने की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी। सरकारी नौकरी की विभिन्न अधिसूचनाओं के लिए आवेदन के दौरान ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्वत: प्रदर्शित होंगी। यह सूचनाएं जारीकर्ता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होंगी। 

सीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों को बताया जाना चाहिए कि ओटीआर किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की सूचना का संग्रह है। इसके माध्यम से आवेदक को अपना प्रोफाइल बनाए रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के संबंध में प्रतियोगी युवाओं को जागरूक किया जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें – कोहरे और गलन से यूपी में जनजीवन बेहाल: कानपुर सबसे ठंडा, मौसम विज्ञानी बोले- नए रिकॉर्ड बनाएगी ठंड

ये भी पढ़ें – प्रांतीय अध्यक्षों का कद भी तय करेगी भारत जोड़ो यात्रा, अयोध्या को संतों को भी किया गया आमंत्रित

 

नई वेबसाइट पर सभी सूचनाएं एक साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विगत साढ़े पांच वर्र्षों में राज्य सरकार ने चयन प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित की है। इस दौरान साढ़े पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लगभग एक दशक से अधिक समय के बाद आयोग ने अब अपनी नई वेबसाइट भी तैयार की है। वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित सभी सूचनाओं को शामिल करने का प्रयास किया गया है ताकि, सभी अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर आवेदन करने, परीक्षा के आयोजन, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार, चयन, कट ऑफ  मार्क्स समेत आयोग से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त हो सकें। अधियाचन, विज्ञापन, भर्ती, प्रोन्नति और अनुशासनिक प्रकरण भी इस नई वेबसाइट पर एक ही जगह उपलब्ध होंगे। इससे शासन और आयोग में बेहतर समन्वय होगा।

ई-अधियाचन से सरल होगी नियुक्ति प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से चयन आयोगों को रिक्तियों के संबंध में भेजे जाने वाले अधियाचन को ऑनलाइन सेवा से जोड़ा जाए। ई-अधियाचन से नियुक्तियों की प्रक्रिया और सरल होगी। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *