UPSC Result: एक साल पहले डीएसपी बने कन्नौज के मयंक का आईपीएस में चयन, यूपीएससी में मिली 373वीं रैंक

[ad_1]

Mayank of Kannauj who became DSP a year ago, was selected in IPS

मुरादाबाद में ट्रेनिंग के दौरान मयंक त्रिपाठी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिद्दत की गर्मी और सियासी गहमा-गहमी के बीच इत्रनगरी के लिए मंगलवार का दिन खुशियों भरा रहा। कलक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी प्रभात त्रिपाठी के पुत्र मयंक त्रिपाठी ने मंगलवार को जारी हुई यूपीएससी की चयनित लिस्ट में शामिल होकर जिले का मान बढ़ा दिया। उनके चयन की जानकारी होते ही परिवार खुशी से उछल पड़ा। पिछले साल ही यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर डिप्टी एसपी के पद पर चयनित हुए मयंक की 373वीं रैंक है। अपने पहले ही प्रयास में प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में कामयाब होने वाले मयंक का चयन आईपीएस अधिकारी के रूप में होगा।

जिले के ही सदर तहसील क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी प्रभात त्रिपाठी कलक्ट्रेट में प्रधान सहायक के पद पर तैनात हैं। उनके पास एलबीसी व जीसी पटल का प्रभार है। इसके तहत वह नगर निकायों व कर्मचारियों के तबादला व तैनाती से जुड़े पटल का काम देखते हैं। वह यहां परिवार के साथ शहर के सरायमीरा इलाके में रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित आवास में रहते हैं। परिवार में पत्नी अर्चना त्रिपाठी गृहिणी हैं। पुत्र मयंक के अलावा पुत्री स्नेहा त्रिपाठी है। स्नेहा भी भाई की तरह सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *