[ad_1]
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस में बड़े नेताओं के बीच धींगामुश्ती आम बात है, लेकिन इस बार मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों ने संभाला है। प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने महामंत्री राजेंद्र शाह पर पार्टी में अराजकता फैलाने, अनुशासनहीनता जैसे आरोप लगाए हैं। वहीं, सबूतों के साथ शाह के कारनामों को सामने लाने का दावा किया है। दूसरी तरफ शाह ने कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
मामला प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के वायरल वीडियो के बाद से शुरू हुआ। इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता गरिमा ने अपनी ही पार्टी के महामंत्री राजेंद्र शाह पर गंभीर आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि शाह ने हमेशा प्रदेश अध्यक्षों के नाक में दम मचाकर रखा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल के कार्यकाल में शाह ने कई बार अनुशासनहीनता की, उन्हें कभी चैन से काम नहीं करने दिया।
[ad_2]
Source link