Uttarakhand: कालसी में बवाल… मुस्लिम व्यक्ति के पूजन सामग्री बेचने पर भड़की रूद्र सेना, बंद कराई दुकान

[ad_1]

Rudra Sena workers agitated over selling worship materials of particular religion Rudrasena founder Arrested

कालसी में बवाल
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मुस्लिम व्यक्ति के पूजन का सामान बेचने पर रूद्र सेना और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकताओं ने कालसी गेट बाजार में धरना प्रदर्शन किया। विरोध में दुकान को बंद करा दिया। मामला बिगड़ता देख कालसी थाना पुलिस ने रूद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी को हिरासत में लेकर दुकान को खुलवाया।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बाजार से खदेड़ा। हालांकि कि कुछ देर बाद पुलिस ने कड़ी हिदायत देकर राकेश तोमर उत्तराखंडी को रिहा कर दिया। शनिवार की रूद्र सेना और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता रूद्रसेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी के नेतृत्व में कालसी बजार में एकत्र हुए। जहां उन्होंने विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

राकेश तोमर उत्तराखंडी ने आरोप लगाया कि डेयरी फार्म की दुकान एक महिला के नाम आवंटित है। जिसने नियम विरूद्ध दुकान को करीब चार माह पूर्व एक धर्म विशेष के व्यक्ति को किराए पर दे दिया। जिसमें वह व्यक्ति परचून की दुकान चला रहा है। आरोप लगाया कि धर्म विशेष की पहचान छिपाकर पूजन सामग्री भी बेची जा रही है। जिससे हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *