Uttarakhand: कालिंदी अस्पताल का पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई, प्राधिकरण ने DG और CMO को भेजा पत्र

[ad_1]

Uttarakhand news: Action to cancel registration of Kalindi Hospital

पत्र
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने पर कालिंदी अस्पताल का पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ देहरादून को पत्र भेज कर क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट एक्ट के तहत अस्पताल का पंजीकरण रद्द करने को कहा है।

प्राधिकरण के निदेशक डॉ. वीएस टोलिया ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत कालिंदी हास्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कार्ड धारक मरीजों का इलाज किया। इसमें 171 मामलों में मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही 410 मरीजों के इलाज में अयोग्य और डिप्लोमा धारक नर्स से एनेस्थिसिया दिया गया, जो मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने का गंभीर मामला है।

Chardham Yatra: यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम, 23 मेडिकल रिलीफ प्वाइंट बनाए

प्राधिकरण की ओर से विकासनगर थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही 1.22 करोड़ के क्लेम रद्द करने के साथ अस्पताल को आयुष्मान योजना की सूची से बाहर किया गया। प्राधिकारण ने स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ को पत्र भेज कर क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट एक्ट के तहत अस्पताल का पंजीकरण रद्द करने को कहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *