Uttarakhand: कोरोना संक्रमित पांच माह के बच्चे की हल्द्वानी में मौत, प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

[ad_1]

Uttarakhand Corona Update corona infected 5 month old child Death in Sushila Tiwari hospital Nainital Haldwani

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच माह के कोरोना संक्रमित एक बच्चे ( नैनीताल जिला) की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी। करीब सात माह बाद कोरोना से किसी की मौत हुई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को 141 लोग संक्रमित पाए गए। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है। अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपलों की जांच की गई। जबकि 141 लोग संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़ें…Gangotri Dham: मुखबा से गंगोत्री के लिए विदा हुई मां गंगा की डोली, कल खुलेंगे भक्तों के लिए धाम के कपाट

इनमें देहरादून जिले में 64, नैनीताल में 21, पौड़ी में 10, ऊधमसिंह नगर में 12, हरिद्वार में 9, चंपावत व अल्मोड़ा में 7-7, बागेश्वर में 6, चमोली व पिथौरागढ़ में 2-2, टिहरी जिले में 1 संक्रमित मिला है। 158 संक्रमित ठीक हुए हैं। वर्तमान में 348 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *