Uttarakhand: गंगा को छोड़कर सभी नदियों पर रीवर राफ्टिंग शुल्क माफ, स्थानीय लोगों को मिलेंगे रोजगार अवसर

[ad_1]

River rafting fee waived on all rivers except Ganga Uttarakhand news in hindi

राफ्टिंग (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश में रीवर राफ्टिंग और क्याकिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गंगा को छोड़कर सभी नदियों पर रीवर राफ्टिंग शुल्क तीन साल के लिए माफ कर दिया है। इससे स्थानीय लोगों को साहसिक गतिविधियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

नदियों पर रीवर राफ्टिंग के लिए पर्यटन और विभाग की ओर से संचालकों से प्रतिशत शुल्क लिया जाता है। प्रदेश में वर्तमान में 526 से अधिक रीवर राफ्टिंग गाइड पंजीकृत है। ऋषिकेश में गंगा में रीवर राफ्टिंग करने के लिए देश दुनिया से पर्यटक आते हैं। कौड़ियाला से लेकर ऋषिकेश तक राफ्टिंग की जाती है।

सरकार ने प्रदेश की अन्य नदियों पर रीवर राफ्टिंग को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुल्क माफ किया है। इससे बागेश्वर, टनकपुर, रामनगर क्षेत्र में काली, सरयू, रामगंगा, कोसी के अलावा टौंस, यमुना, अलकनंदा नदियों में जल क्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *