Uttarakhand: गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग 4.7 करोड़ यूनिट तक पहुंची, यूपीसीएल की बाजार पर बढ़ने लगी निर्भरता

[ad_1]

Electricity Demand reached 4.7 crore units due to increase in heat UPCL Uttarakhand news in hindi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट प्रतिदिन के आंकड़े के करीब पहुंचने लगी है। बाजार से बिजली खरीद के बीच कुछ जगहों पर कटौती की संभावना भी बनने लगी है यूपीसीएल को वैसे तो राज्य व केंद्र की निर्धारित पूल की बिजली के अलावा गैर आवंटित कोटे से भी करीब 300 मेगावाट बिजली मिल रही है।

मई में बारिश के बीच बिजली की मांग कम रही है, लेकिन पिछले कई दिनों की बढ़ती गर्मी के कारण मांग बढ़नी शुरू हो गई है। रविवार को यूपीसीएल ने बिजली की मांग करीब 4.7 करोड़ यूनिट आंकी है। अगर ऐसा ही रहा तो सप्ताहभर में बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट रोजाना के करीब पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें…Kedarnath Dham:  हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर महाराष्ट्र के यात्री से एक लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लगातार बाजार से बिजली खरीद के बीच मांग बढ़ने पर कुछ जगहों पर बिजली कटौती हो सकती है। हालांकि, यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में बिजली कटौती की संभावनाएं अपेक्षाकृत कम हैं, लेकिन अगर मांग अधिक हो जाएगी और बाजार से बिजली खरीद की दिक्कत हुई तो कुछ जगहों पर कटौती की जा सकती है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *