Uttarakhand: गर्मी होते ही शुरू हुई वनाग्नि की घटनाएं, 13 स्थानों पर धधके जंगल, 40 हेक्टेयर वन क्षेत्र जला

[ad_1]

Uttarakhand News: fire at 13 places in forest and 40 hectares of forest area affected

उत्तराखंड में जंगल की आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गर्मी बढ़ते ही प्रदेश में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। रविवार को प्रदेश में 13 स्थानों पर जंगलों पर आग लगी। इन घटनाओं में करीब 40 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। जबकि 27 लाख आठ हजार 750 रुपये की आर्थिक क्षति का आकलन किया गया है।

Uttarakhand: टिहरी में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, लिफ्ट लेकर चढ़े तीन बच्चों की मौत, कूदकर चालक हुआ फरार

बीते दिनों हुई बारिश का असर रहा कि प्रदेश में कहीं भी जंगल में आग नहीं लगी। लेकिन जैसे ही मौसम ने शुष्क रूप लिया, आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। मुख्य वन संरक्षक, वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गढ़वाल में सात और आरक्षित वन क्षेत्रों में 6 स्थानों पर वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गईं।

इस वनाग्निकाल में अब तक कुल 199 घटनाओं में 183 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। जबकि 62 लाख आठ हजार 721 रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के बाद वनाग्नि की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। सभी प्रभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *