Uttarakhand: चमोली के पीयूष को मिला नैनो क्रियेटर अवार्ड, दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित

[ad_1]

Influencer Piyush of Chamoli received Nano Creator Award Honored by the PM Modi

पीयूष को सम्मानित करते पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के पीयूष को नैनो क्रियेटर अवार्ड मिला है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पीयूष को सम्मानित किया। पीयूष की सफलता पर जनपद में खुशी की लहर है। पीयूष सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी वीडियो बनाते हैं।

पीयूष देहरादून में डीएवी पीजी काॅलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे और चमोली के बमौथ गांव के रहने वाले हैं। पीयूष के पिता नागेंद्र प्रसाद पुरोहित ने बताया, अपने दोनों बेटों और पत्नी के साथ देहरादून के तुनुवाला में रहते हैं। बताया, पीयूष पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर प्रदेश की संस्कृति की वीडियो बना रहा है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand BJP:  दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे दुष्यंत गौतम, प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इंस्टाग्राम पर कई वीडियो में पीयूष को छह लाख तक व्यूज मिले हैं। पीयूष को सम्मान मिलने पर बमौथ गांव में भी खुशी की लहर है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष और बमौथ गांव निवासी सुभाष चमोली, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, धीरेंद्र चौधरी, एलपी लखेड़ा आदि का कहना है कि पीयूष ने प्रदेश के साथ ही गांव और देवभूमि का मान बढ़ाया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *