Uttarakhand: जन औषधि दिवस पर सीएम धामी की घोषणा, सभी मेडिकल कॉलेजों में खुलेगी कैथ लैब

[ad_1]

जन औषधि दिवस पर बोलते सीएम धामी

जन औषधि दिवस पर बोलते सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला व मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में एमआरआई व सिटी स्कैन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही टेक्नीशियन की कमी को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा मंगलवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की।

Holi 2023: सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा उत्तराखंड

मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 2022-23 में जन औषधि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले डॉ.पुनीत धमीजा, जन औषधि मित्र के रूप में श्रेष्ठ कार्य करने वाले मुकुल अग्रवाल और जन औषधि ज्योति के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालीं कुसुम गोयल को सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को जन औषधि दिवस और होली की शुभकामनाएं दीं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में जन औषधि केंद्र खोलकर लोगों को सस्ती और सुलभ दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य किया।

उनका लक्ष्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़ा कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और डॉ.कल्पना सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *