[ad_1]

बैठक लेते उत्तराखंड के डीजीपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीजीपी अभिनव कुमार ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने को कहा। संयम से पुलिस बल और जिलों में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निर्धारण करने के लिए भी डीजीपी ने निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों के ट्रांसफर में भी चुनाव आयोग के नियमों का ध्यान रखने को कहा।
डीजीपी ने रविवार को दोनों रेंज अधिकारियों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए समय-समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया की निगरानी कड़ी कर दी जाए ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अफवाह न फैले। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भी पुलिस विशेष टीमों का गठन कर उन्हें बॉर्डर चेकपोस्ट पर तैनात करे। बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, आईजी दूरसंचार कृष्ण कुमार वीके, आईजी पुलिस आधुनिकीकरण निलेश आनंद भरणे आदि शामिल रहे।
सीएम के भ्रमण में बरतें सतर्कता
डीजीपी ने कहा कि यूसीसी बिल पास होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में भ्रमण करेंगे। इसके लिए पहले ही सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद हो। इसके लिए पुलिस बल को सादे वस्त्रों में तैनात कर लिया जाए ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
Uttarakhand | The Director General of Police has instructed the police officers of the range and districts to ensure flawless security arrangements by taking special precautions during the proposed tour programs of Chief Minister Pushkar Singh Dhami in the districts of… pic.twitter.com/ZKhcnQZpkV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2024
[ad_2]
Source link