[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश में लगातार दूसरे साल अप्रैल माह में बिजली की औसत मांग चार करोड़ यूनिट रिकॉर्ड हुई है। इससे पहले 2019 से 2021 तक अप्रैल माह में अधिकतम बिजली की मांग 3.70 करोड़ यूनिट तक थी। यूपीसीएल के लिए मई में बिजली मांग पांच करोड़ यूनिट तक पहुंचने के मद्देनजर आपूर्ति की चुनौती बढ़ने के आसार हैं।
कोरोना लॉकडाउन व इससे पहले यूपीसीएल के लिए बिजली आपूर्ति जितनी आसान थी, अब उससे कहीं ज्यादा मुश्किल हो गई है। वर्ष 2019 में प्रदेश में अप्रैल माह में बिजली की औसत मांग 3.70 करोड़ यूनिट थी। इस महीने में 30 अप्रैल को अधिकतम 4.21 करोड़ मिलियन यूनिट मांग पहुंची थी। वर्ष 2020 में अप्रैल में बिजली की औसत मांग बढ़कर 2.5 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई थी। इस साल सर्वाधिक 2.8 करोड़ की मांग 16 अप्रैल को दर्ज की गई थी।
2021 में औसत मांग 3.6 करोड़ यूनिट रिकॉर्ड हुई, जिसमें आठ अप्रैल को अधिकतम 3.9 करोड़ यूनिट मांग रिकॉर्ड हुई थी। 2022 यूपीसीएल के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। अप्रैल माह में ही बिजली की औसत मांग 4.28 करोड़ यूनिट रिकॉर्ड हुई थी, जिसमें 30 अप्रैल को अधिकतम मांग 4.82 करोड़ यूनिट थी।
[ad_2]
Source link