Uttarakhand: देवभूमि में अवैध मजारें नहीं होगी स्वीकार…भाजपा प्रदेश प्रभारी बोले- सरकार की मुहिम बेहतर

[ad_1]

BJP state in-charge Dushyant Gautam said-Illegal tombs will not be accepted in Devbhoomi Uttarakhand

दुष्यंत गौतम
– फोटो : BJP

विस्तार

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश में सरकारी भूमि पर अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने की धामी सरकार की मुहिम का समर्थन किया है। उन्होंने धामी सरकार के इस स्टैंड को बेहतर बताया। साथ ही चेतावनी दी कि देवभूमि में अवैध मजार या किसी भी तरह का धार्मिक अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे प्रदेश प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई का संकल्प दिखाया है, वह निसंदेह बेहतर और देवभूमि के लिए जरूरी भी है। भाजपा किसी वर्ग या समुदाय के खिलाफ नहीं है, लेकिन सरकारी, गैर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर उसे एक साजिश के तहत हड़पने की व्यवस्था के खिलाफ है।

जिस तरह मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का एलान किया वह प्रशंसा योग्य है। उनके इस निर्णय का आम लोगों में अच्छा संदेश है और लोग फैसले का स्वागत कर रहे हैं।गौतम ने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ उत्तराखंड का कड़ा कानून भी अन्य राज्यों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह राज्य का सौभाग्य है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में पुष्कर सिंह धामी जैसे मुख्यमंत्री मिले और आज विकास आम जन की पहुंच में है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *