[ad_1]

गुंजन और खुशी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आज हम आपको मिलवा रहे हैं उत्तराखंड की जूनियर जीनियस से…। 10 साल की गुंजन यूं तो क्लास फिफ्थ की स्टूडेंट है लेकिन याददाश्त इतनी तेज की बड़े-बड़े भी हैरान रह जाएं । गुंजन को लोग लिटिल कैलेंडर के नाम से भी जानते हैं, दरअसल गुंजन से सालों साल पुरानी किसी भी तारीख का दिन पूछा जाए तो वह सेकंडो में बता देती है।।
इतना ही नहीं केमिस्ट्री के जिस पीरियोडिक टेबल को याद करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाएं उसे गुंजन मात्र 2 मिनट में ही पूरा सुना देती है। वहीं, अगर भारत के संविधान की बात की जाए तो इसके बारे में बताने में भी गुंजन मास्टर है… दरअसल, गुंजन एक मैमोरी क्लास में ये सब सीख रही हैं। जिसे उन्होंने भटराई टैक्नीक का नाम दिया है।
वहीं, गुंजन की बहन खुशी भी उनसे पीछे नहीं है… 6 साल की खुशी से अगर अब तक बने देश के राष्ट्रपति के बारे में पूछा जाए तो वह मिनटों में उनके नाम बता देती है.। वहीं गुंजन की तरह ही खुशी को भी पीरियोडिक टेबल याद है… तो चलिए देखते हैं वीडियो…
[ad_2]
Source link