Uttarakhand: दोबारा चार्ज लेते ही एक्शन में आए PCCF भरतरी, पहले ही दिन किए 10 रेंजरों के तबादले

[ad_1]

Uttarakhand PCCF Rajiv Bhartari transferred 10 rangers after took charge first day

पीसीसीएफ राजीव भरतरी
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने चार्ज संभालते ही बुधवार को दस रेंजरों के तबादले कर दिए। अब तक विभिन्न कार्यालयों में बैठे रेंजरों को क्षेत्रीय रेंजों यानी फील्ड में उतारा गया है। इसमें नक्षत्र लव शाह को मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण मूल्याकंन आईटी से भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी, अखिलेश भट्ट को आईटी से मसूरी वन प्रभाग, लतिका उनियाल को आईटी से देहरादून वन प्रभाग भेजा गया है।

Uttarakhand: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने जारी किए आदेश, राजीव भरतरी ने फिर संभाला PCCF पद पर चार्ज

वहीं नितिन पंत को वन वर्धनिक पर्वतीय नैनीताल से पिथौरागढ़ वन प्रभाग, गोपाल दत्त जोशी को वन वर्धनिक नैनीताल से अल्मोड़ा वन प्रभाग, जुगल किशोर को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, मनोज पांडे को भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल से नैनीताल वन प्रभाग, त्रिलोक बोरा को हल्द्वानी जू से हल्द्वानी वन प्रभाग, विजय सिंह नेगी को टिहरी डैम से मसूरी वन प्रभाग और गोविंद पंवार को भूमि संरक्षण वन से नरेंद्रनगर वन प्रभाग भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *