Uttarakhand: नैनीताल की सैर हुई महंगी, घूमने का बना रहे हैं प्लान तो यहां पढ़ें एंट्री चार्ज सहित पूरी डिटेल

[ad_1]

Admission, accommodation, food and travel also became expensive in Nainital

नैनीताल में बोटिंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लगातार बढ़ती महंगाई का असर पर्यटन पर भी दिखाई दे आ रहा है। यदि आप नैनीताल में घूमने के लिए रहे हैं तो इस बार आपको शहर में प्रवेश करने से लेकर खाने पीने और रहने समेत अन्य सभी गतिविधियों में पिछले वर्षों के मुकाबले कहीं अधिक धनराशि खर्च करनी होगी। पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष नैनीताल भ्रमण महंगा हो चुका है। संवाद

चार सौ के पार हुआ नौकायन का किराया

नैनीताल। बीते वर्षों के मुकाबले इस वर्ष नैनीताल में नौकायन का किराया दो गुना कर दिया गया है। पूर्व में नैनीझील में आधा चक्कर नौकायन का किराया 160 रुपये था जबकि पूरे चक्कर का 210 रुपये था। लेकिन इस वर्ष अप्रैल से यह किराया बढ़ाकर आधा चक्कर का 320 रुपये और पूरा चक्कर 420 रुपये प्रति नाव का हो गया है।

in

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *