Uttarakhand: प्रदेश की आठ चीनी मिलों पर किसानों का 1557 करोड़ बाकी, नहीं हो रहा भुगतान

[ad_1]

Uttarakhand news : 1557 crore left of farmers on eight sugar mills of the state

रुपये
– फोटो : istock

विस्तार

राज्य की सभी आठ चीनी मिलों पर किसानों का 1557 करोड़ 16 लाख 51 हजार रुपये बाकी है। गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पांडे ने सभी सरकारी, सहकारी व निजी चीनी मिलों को किसानों का बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया है।

गन्ना आयुक्त के प्रशासनिक अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 में सहकारी चीनी मिल सितारगंज, बाजपुर, नादेही, कॉरपोरेशन की चीनी मिल किच्छा, डोईवाला, निजी चीनी मिल इकबालपुर, लक्सर, लिब्बरहेडी ने कुल 443 लाख 17 हजार क्विंटल गन्ना की पेराई की।

चीनी मिलों ने 1112 करोड़ 38 लाख रुपया भुगतान कर दिया है। 12 अप्रैल तक किसानों का चीनी मिलों पर कुल 1557 करोड़ 16 लाख 16 हजार रुपया बाकी है। उन्होंने बताया कि कॉरपोरेशन की चीनी मिल किच्छा व डोईवाला और सहकारी क्षेत्र की चीनी मिल सितारगंज, बाजपुर और नादेही पर 1112 करोड़ 38 लाख 39 हजार रुपया और निजी क्षेत्र की चीनी मिल लिब्बरहेडी, लक्सर व इकबालपुर पर 444 करोड़ 78 लाख 12 हजार रुपया बाकी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *